Blog Post Image

Run to Breathe

रॉयन समाजिक संस्थान द्वारा आोजित रन टू ब्रिथ कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। अनंदाश्रम समजिक संस्था ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। संस्था के अध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में अनंदाश्रम के माध्यम से निम्न वर्ग के युथ को आगे लाकर कार्यक्रम का हिस्सा बना उत्साहीत किया।